Home उत्तराखंड मौसम ने ली करवट

मौसम ने ली करवट

विकासनगर। पछुवादून में रविवार को रिमझिम बारिश से मौसम बदलने के साथ ही गुलाबी ठंड का अहसास शुरू होने लगा है। शनिवार रात से मौसम के करवट लेने से लोगों को गर्मी से राहत भी मिलने लगी है। वहीं जौनसार बावर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंड अधिक बढ़ गई है। चकराता समेत अन्य ऊंचाई वाले कस्बों में लोगों ने रविवार सुबह ही गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए। रविवार सुबह पछुवादून और जौनसार बावर में मौसम बदला हुआ नजर आया। अक्तूबर माह के पहले दिन से लग रही चटक धूप की जगह पर आसमान में काले बादल उमड़ने शुरू हो गए थे। सुबह आठ बजे से पूरे क्षेत्र में रिमझिम बारिश शुरु हो गई, जिससे अचानक ठंड का अहसास दिला दिया। बारिश और ठंड के चलते लोगों रविवार के अवकाश का मजा भी किरकिरा हो गया। लोग बाजार में खरीदारी करने के बजाय घरों के अंदर ही दुबके रहे। पछुवादून के सभी शहरी और ग्रामीण बाजारों में सुबह से सन्नाटा पसरा नजर आया। वहीं चकराता और ऊंचाई वाले अन्य क्षेत्रों में बारिश ने सर्दी की दस्तक दे दी है। अक्टूबर माह की शुरुआत से ही चकराता का तापमान 22 से 25 डिग्री बना हुआ था। रविवार सुबह से हुई बारिश के चलते तापमान गिरकर अधिकतम 17 डिग्री और न्यूनतम 12 डिग्री पर पहुंच गया। बारिश के चलते सुबह से ही पूरे क्षेत्र में घना कोहरा छाया जा रहा, जिससे यहां पहुंचे पर्यटक भी सुबह से होटल से बाहर नहीं निकले। जबकि बाजार पहुंचे इक्का दुक्का ग्रामीण भी गर्म कपड़े पहने नजर आए।