Home उत्तराखंड मुफ्त चिकित्सा कैंप में 300 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई

मुफ्त चिकित्सा कैंप में 300 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई

300 people got their health checked in the free medical camp
300 people got their health checked in the free medical camp

हरिद्वार(आरएनएस)।   जया मैक्सवेल अस्पताल की ओर से आयोजित निशुल्क चिकित्सा कैंप में 300 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। कैंप में लोगों ने रक्तदान भी किया। कैंप का शुभारंभ कुशवाहा धर्मशाला राजलोक कॉलोनी ज्वालापुर में मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने किया। स्थानीय प्रधान और रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी ज्वालापुर के अध्यक्ष धीरेंद्र ने कैंप में लोगों की जांच में सहयोग किया।