Home उत्तराखंड पॉलिटेक्निक के 296 छात्र छात्राओं ने प्राविधिक शिक्षा के प्लेसमेंट सेल द्वारा...

पॉलिटेक्निक के 296 छात्र छात्राओं ने प्राविधिक शिक्षा के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में पाया रोजगार

तकनीकी शिक्षा का उद्देश्य राज्य के युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में तकनीकी कौशल से प्रशिक्षित कर रोजगार के विभिन्‍न आयामों में अवसर प्रदान करना है। तकनीकी संस्थानों में अंतिम वर्ष में अध्ययनरत्‌ छात्र-छात्राओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य प्राविधिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत ऑनलाईन प्लेसमेंट सेल का गठन किया गया है। ऑनलाईन प्लेसमेंट सेल का संचालन राजकीय महिला पॉलीटेक्निक देहरादून में श्री एस0के0 वर्मा, उप निदेशक, प्राविधिक शिक्षा उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में गठित 04 सदस्यीय कमेटी द्वारा किया जाता है। उक्त कमेटी द्वारा विभिन्‍न औद्योगिक इकाईयों से सम्पर्क स्थापित करते हुए कैम्पस साक्षात्कार के माध्यम से अंतिम वर्ष में अध्यययनरत्‌ छात्र-छात्राओं को रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य किया जाता है।

इसी क्रम में वर्तमान शैक्षिक सत्र में प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा विभागान्तर्गत संचालित राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थाओं में मैकेनिकल इंजी0, इलैक्ट्रीकल इंजी0 एण्ड ऑटोमोबाईल इंजी0. पाठ्यक्रमों में अंतिम वर्ष में अध्ययनरत्‌ छात्र-छात्राओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु दिनांक 15 मार्च, 2023 को QH Talbros, देहरादून द्वारा आनलाईन प्लेसमेंट सेल राजकीय महिला पॉलीटेक्निक देहरादून में छात्र-छात्राओं की ऑनलाईन परीक्षा एवं परिसर साक्षात्कार कराया गया। पालीटेक्निक उक्त प्लेसमेंट ड्राईव में उत्तराखण्ड के समस्त राजकीय एवं सहायता प्राप्त पालीटेक्निक संस्थाओं के कुल 136 से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया।
परिसर साक्षात्कार के माध्यम से चयनित छात्र-छात्राओं को कम्पनी द्वारा रूपये 132000 वार्षिक वेतन के साथ मुफ्त आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। कार्यक्रम में QH Talbros, देहरादून की ओर से श्री अंकुर राणा (एच० आर० हेड), गुरमीत सिंह संधू ,आकाश एवं आशीष नेगी की ओर से साक्षात्कार कराया गया।
इसके साथ ही सचिव प्लेसमेंट राजेश चौहान ने बताया की अभी तक कुल 296 छात्र छात्रों ने जॉब ऑफर प्राप्त कर लिया। जिसमे आनंद ग्रुप इंडिया लिमिटेड में 90, JTEKT इंडिया लिमिटेड में 60 एवं एस्कॉर्ट ग्रुप इंडिया में 146 छात्र-छात्राओं का चयन हो गया है।

ऑनलाईन प्लेसमेंट सेल की ओर से प्लेसमेंट सेल के सचिव राजेश चौहान एवं सदस्य दीपक शर्मा, नरेन्द्र पंवार तथा आस्था चौधरी द्वारा परिसर साक्षात्कार कार्य कराया गया।