देहरादून। आज राज्य में मात्र 25 नए मरीज चिन्हित किए गए हैं जबकि आज 35 विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं जिसके चलते अब पूरे राज्य में 379 लोग अपना इलाज करा रहे हैं वही राज्य की रिकवर परसेंटेज संख्या95,97% हुई है।
उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम कोविड-19 के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज नए संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ राज्य में आंकड़ा 343125 हो गया है जबकि अब तक राज्य में कुल 7388 लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में चार, चमोली में एक, चंपावत में दो, देहरादून में आठ, हरिद्वार में एक, नैनीताल में एक, पौड़ी गढ़वाल में दो, रुद्रप्रयाग में दो, उधम सिंह नगर में 1 तथा उत्तरकाशी में तीन व्यक्तियों में यह संक्रमण पाया गया जबकि आज टिहरी गढ़वाल पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर 3 जिले ऐसे हैं जहां एक भी इस संक्रमण का मरीज नहीं पाया गया है,।
उत्तराखंड राज्य में यदि इस संक्रमण से हुई मौतों की बात की जाए तो कुल राज्य में अब तक अल्मोड़ा में 195 बागेश्वर में 60 चमोली में 62 चंपावत ने 53 देहरादून में 3515 हरिद्वार में 1016 नैनीताल में 944 पौड़ी गढ़वाल में 315 पिथौरागढ़ में 180 रुद्रप्रयाग में 106 टिहरी गढ़वाल में 107 तथा उधम सिंह नगर में 761 एवं उत्तरकाशी में 74 लोगों की मौत संक्रमण के चलते हुई है