Home देहरादून अवैध हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

अवैध हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम के लिये चलाये जा रहे “अभियान को सफल बनायें जाने के लिये प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना सहसपुर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने के लिये थाना स्तर पर टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया। इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा आकस्मिक चेकिंग के दौरान आसनपुल से करीब 10 मीटर पहले धर्मावाला की तरफ से अभियुक्त रणजीत रावत पुत्र मदन सिंह रावत निवासी ग्राम जामनखाता थाना सहसपुर देहरादून उम्र 25 वर्ष व सूरज चौहान पुत्र सुभाष चौहान निवासी ग्राम बालूवाला थाना सहसपुर देहरादून उम्र 27 वर्ष को संयुक्त रुप से वाहन मोटर साइकिल में 09 ग्राम अवैध हेरोइन परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध विकासनगर थाने मे धारा 8/21/ 29 /60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तगणों को न्यायालय पेश किया। पुलिस टीम मे मुख्य रूप से उप निरीक्षक दीपक मैठाणी, पुलिस कांस्टेबल त्रैपन व पुलिस कांस्टेबल भरतवीर शामिल थे।