Home उत्तराखंड जिले में कनिष्ठ सहायक भर्ती हेतु बनाए 16 परीक्षा केन्द्र , 4558...

जिले में कनिष्ठ सहायक भर्ती हेतु बनाए 16 परीक्षा केन्द्र , 4558 अभ्यर्थी होंगे शामिल

16 examination centers have been set up for junior assistant recruitment in the district, 4558 candidates will participate
16 examination centers have been set up for junior assistant recruitment in the district, 4558 candidates will participate

चमोली(आरएनएस)।  कनिष्ठ सहायक भर्ती को लेकर जनपद में 16 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें 4558 अभ्यर्थी शामिल होंगे। अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 19 जनवरी, रविवार को कनिष्ठ सहायक संवर्ग की भर्ती परीक्षा को नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर सभी केन्द्र व्यवस्थापकों एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा केन्द्र में फर्नीचर,विद्युत, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा कक्ष में कोई भी अभ्यर्थी व कक्ष निरीक्षक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं ले जाएगा। अभ्यर्थियों के सामान की सुरक्षा के लिए क्लॉक रूम बनाया जाएगा जिसमें उनका सामान रखा जाएगा। परीक्षा केन्द्र में ड्यूटी में तैनात कार्मिक व परीक्षार्थी के अलावा कोई भी प्रवेश नहीं करेगा।
कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा के लिए गोपेश्वर में 10 व कर्णप्रयाग तथा गौचर में 3-3 सेंटर सहित जनपद में कुल 16 सेंटर बनाए गए हैं। जिसमें जनपद के 4558 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

Exit mobile version