पौड़ी। चेकिंग अभियान चलाते हुए थाना पौड़ी पुलिस टीम द्वारा बिडोली तिराहा पाबौ के पास से रामेश्वर रौथान पुत्र निवासी ग्राम बिडोली को 60 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने थाना पौड़ी में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। उपनिरीक्षक दीपक पंवार ने बताया कि आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। बताया कि जिले में अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने, अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।