Home उत्तराखंड एसडीएम करेंगे हेलीपैड निर्माण कार्यों की मॉनिटिरिंग

एसडीएम करेंगे हेलीपैड निर्माण कार्यों की मॉनिटिरिंग

SDM will monitor the helipad construction work
SDM will monitor the helipad construction work

चमोली। चमोली जिले में 11 हेलीपैड का निर्माण होना है। जिसमें से हेमकुंड साहिब, कोठियालसैंण और कुलसारी में निर्माण कार्य वर्तमान में चल रहा है। सिंहधार, घांघरिया, वाण, रविग्राम औली, गोविन्द घाट, वेदनी में हेलीपैड निर्माण और भराडीसैंण में हेलीपैड विस्तारीकरण के कार्य विभिन्न स्तरों पर प्रक्रिया में चल रहे हैं जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शनिवार को जनपद में हेलीपैड निर्माण कार्यो की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हेलीपैड निर्माण कार्यो के लंबित प्रकरणों का तत्काल समाधान करते हुए निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द पूरा किये जाए। जिलाधिकारी ने कहा एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में निर्माणाधीन हेलीपैड कार्यो की स्वयं मॉनिटरिंग करें। जिन हेलीपैड का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। उनका संचालन शीघ्र शुरू किया जाए। जिलाधिकारी ने भू-वैज्ञानिक अधिकारी को एसडीएम से समन्वय करते हुए गोविंदघाट, घांघरिया और औली में हेलीपैड निर्माण हेतु स्थल चयन करने के निर्देश दिए। थराली एसडीएम को कुलसारी में निर्माणाधीन हेलीपैड निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। भविष्य की संभावनाओं और आवश्यकताओं को देखते हुए जनपद में नए हेलीपैड निर्माण हेतु भूमि चिन्हित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। कहा स्थान चिन्हित करते हुए सड़क से कनेक्टिविटी का भी विशेष ध्यान रखा जाए।