रामनगर : प्राथमिक व जूनियर शिक्षक बनने के लिए उत्तराखंड में इस साल टीईटी (अध्यापक पात्रता परीक्षा) प्रथम व द्वितीय 26 नवंबर को होगी। परीक्षा के लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है। परिषद द्वारा परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राज्य के स्कूलों में प्राथमिक व जूनियर शिक्षक बनने के लिए टीईटी प्रमाणपत्र की अनिवार्यता जरूरी है। टीईटी उत्तीर्ण करने के बाद ही वह शिक्षक बनने के लिए आवेदन कर सकेंगे। इस साल होने जा रही टीईटी के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।पहली सितंबर से 30 सितंबर तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। निर्धारित तिथि व समय के बाद आवेदन पत्र व शुल्क स्वीकार नहीं होगा। एक मोबाइल नंबर व एक ईमेल आइडी पर एक ही आवेदक का आवेदन स्वीकार किया जाएगा। ऑनलाइन के अलावा अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए एक परीक्षा का छह सौ रुपये व दो परीक्षा का एक हजार रुपये तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति एवं निशक्त वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए एक परीक्षा का तीन सौ रुपये व दो परीक्षा के लिए पांच सौ रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। परीक्षा 26 नवंबर को प्रस्तावित की गई है।