रुड़की। हजरत ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ के सालाना उर्स में शामिल होने के लिए सोमवार को पिरान कलियर से अजमेर शरीफ के लिए छड़ी मुबारक का जत्था रवाना हुआ। यह जत्था 24 दिन तक पैदल यात्रा करने के बाद अजमेर शरीफ पहुंचेगा। खादिमों की मौजूदगी में छड़ी और झंडे को बुलन्द दरवाजे पर फहराकर उर्स की रस्म अदा की जाएगी। हजरत ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ के सालाना उर्स में शिरकत करने के लिए हर साल की तरह इस साल भी दरगाह बाबा गरीब शाह, दरगाह साबिर पाक के रफाई चौक, लंगर खाना आदि जगहों से मुदस्सिर साबरी, बाबा हैदर शाह और इनायत अली शाह की अगुवाई में छड़ी मुबारक का जत्था पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक से रवाना हो गया है। छड़ी मुबारक का यह जत्था पिरान कलियर से दिल्ली हजरत ख्वाजा कुतुबुद्दीन की दरगाह पर पहुंचेगा। जहां देश के अन्य स्थानों से आई छड़ी मुबारक के सभी जत्थे संयुक्त रूप से अजमेर शरीफ के लिए रवाना होंगे।